उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली व प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। सरकार ने छछरौली के पहले एसडीएम के तौर पर राजेश पूनिया को नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

इसके लिए काफी संख्या में लोग स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल से जगाधरी में उनके आवास पर मिले। लोगों ने छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिलाने और एसडीएम की नियुक्ति कराने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।

भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा ने कहा कि छछरौली को उपमंडल बनाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। जब स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल विधानसभा स्पीकर थे तब से वह छछरौली को उपमंडल बनाने के लिए प्रयासरत थे। छछरौली में एसडीएम की नियुक्ति करने के लिए वह स्कूल शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हैं।

स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिए जाने का आश्वासन मनोहर लाल ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान छछरौली अनाज मंडी में दिया था। उपमंडल बनने के बाद इसमें दो खंड छछरौली और प्रतापनगर को शामिल किया गया है।

दोनों खंडों में करीब 135 ग्राम पंचायतें हैं जिनकी आबादी दो लाख से अधिक है। कस्बा छछरौली की आबादी भी लगभग 20 हजार है। जिले का पहला राजकीय कॉलेज भी छछरौली में ही खुला था।

जिसका क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा हो रहा है, क्योंकि जिले के अन्य कॉलेजों की अपेक्षा छछरौली कॉलेज में ही छात्रों की सबसे ज्यादा संख्या है। हथिनीकुंड बैराज, कलेसर जंगल, ताऊ देवीलाल हर्बल पार्क व ताजेवाला सब उपमंडल में आएंगे। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली व प्रतापनगर के लोगों को वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब बिलासपुर के लिए कई किलोमीटर की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

अब छछरौली व प्रतापनगर के वाहनों का रजिस्ट्रेशन उपमंडल छछरौली में ही हो सकेगा। वहीं छछरौली लोगों को सीएम विंडो की सुविधा भी मिलेगी। जिसके बाद लोग मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या सीधे यहीं से पहुंचा सकेंगे।

इस मौके पर ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमैन सुभाष चंद, सचिन हांडा, गौरव गोयल, सुधीर गर्ग, राज कुमार, अशोक कुमार, तारूवाला के सरपंच, सरपंच सिंह पुरा, सुरेंदर गंभीर, विक्की, संजीव सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *