बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि 23 फरवरी को राज्य सभा सांसद व बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब तथा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी जिला पुलिस लाईन के मैदान में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे।

इसी प्रकार स्पर्धा के समापन पर 24 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे तथा विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के दौरान दी।

          बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 23 व 24 फरवरी को पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। कैथल, कुरुक्षेत्र तथा यमुनानगर की टीमें सर्कल कबड्डी में अपना दमखम दिखाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को 55 होर्स पावर का ट्रैक्टर तथ द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 40 होर्स पावर का ट्रैक्टर ईनाम में दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को 1 लाख 1 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रतिभागी टीमों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

          उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेलों के प्रति  प्रोत्साहित करना है। जिससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रदेश के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, जब भी कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होती हैं, तो उसमें हरियाणा प्रदेश के खिलाडि़यों द्वारा उत्कृष्ट करके अधिक से अधिक मैडल देश के लिए लाए जाते हैं। इस मौके पर सुरेश संधु, मुनीष कठवाड़, रामपाल राणा, मीडिया सहप्रभारी भीमसेन अग्रवाल, आदित्य भारद्वाज, कृष्ण पिलनी, बलविंद्र जांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *