पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल महिला सशक्तिकरण के प्रति कृत संकल्प हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा देश व प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में सरकार की ओर से लखपति दीदी कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसके तहत देश में 3 करोड़ तथा हरियाणा प्रदेश में 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शाहबाद के एमएलएन कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोलकाता में आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनन्दन थीम पर आधारित राष्ट्र स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा करनाल में राज्य स्तरीय महासम्मेलन में Ÿमुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी व प्रेरक संबोधन को वर्चुअल माध्यम से देखने व सुनने उपरांत क्षेत्र की लखपति दीदीयों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मंत्री ने कहा कि लखपति दीदी कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देकर लखपति बनाया जाएगाी। लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होती हैं। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। साथ ही, सरकार उन्हें बेहतर मार्केट सपोर्ट उपलब्ध कराती है।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ रोजगार देना, उनके लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना, इनकम में बढ़ोतरी करना है। इस मौके पर एबीपीओ कृष्ण लाल, जेई प्रदीप कुमार, राजदीप कौर बाजवा, रविंद्र यादव, मुल्ख राज गुंबर, तिलक राज अग्रवाल, बलदेव राज सेठी, सुल्तान अजराना परमजीत सागर, राहुल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *