दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ हरियाणा को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान केंद्रीय नेताओं ने सैनी के नए मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा की।

इस बार अनिल विज से गृह विभाग लेकर सीएम के पास रहेगा। विज को हेल्थ के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विभागों को दिया जाएगा।

हालांकि अभी अनिल विज की तरफ से इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। सरकार और पार्टी के नेताओं के साथ उनको मनाने की मुहिम लगातार जारी है।

विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर के दफ्तर के अंदर भाजपा प्रभारी बिप्लव देव और अनिल विज के बीच लंबी मंत्रणा हुई। सूत्रों की माने तो बिप्लव देव ने विज की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया।

बता दें कि विज के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो बार विज से फोन पर बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कुछ देर तक विज की बातचीत हुई है। फिलहाल विज की नाराजगी दूर होने की चर्चाएं चल रही हैं। हर कोई विज की नाराजगी दूर होने के बारे में जानकारी लेना चाह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *