राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है, जिसके चलते सभी दल प्रचार-प्रसार को गति देंगे। ऐसे में विशेष ध्यान रखें कि वे विवादित बयान बाजी और अफवाहों से पूरी तरह से दूर रहें।

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत रविवार को जिला सचिवालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार कर रहे थे।

गत दिवस चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रारंभ हो गई है, जिसकी अनुपालना अनिवार्य रूप से करनी होगी। चुनाव आयोग का विशेष फोकस रहा कि चुनावों में आपस भाईचारा, सौहार्द और शांति भंग नहीं होनी चाहिए।

इसके लिए राजनीतिक दलों को विशेष ध्यान देना होगा कि उनकी ओर से कोई भी ऐसी टिप्पणी न आये जिससे दो जातियों, धर्मों, समुदायों अथवा क्षेत्रों में तनाव पैदा हो। राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के व्यवहार व भाषा से बैर बढ़ाने वाला संदेश न जाए।

चुनाव के लिए हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित हैं। लाउड स्पीकर, जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी  होगी। निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होंगे।

शिक्षण संस्थानों के परिसरों को किसी भी राजनीतिक आयोजन के लिए प्रयोग में न लाया जाए। मतदान केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है, जिसकी प्रतियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवा दी गई है।

उन्होंने राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे अपने बूथ  लेवल असिस्टेंट नियुक्त करके उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय के साथ साझा करें। बीएलए की नियुक्ति बेहद जरूरी है ताकि संबंधित बीएलओ उनके साथ समन्वय स्थापित करके आवश्यक जानकारी दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *