भारत चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और लोकसभा आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए हेलीकॉप्टर, व्हीकल, लाउडस्पीकर, एयर बैलून सहित 14 तरह की परमिशन घर बैठे लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

इस सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सुविधा.ईसीआई.जीओवी.इन साइट व ऐप तैयार की है। अहम पहलू यह है कि 4 तरह की परमिशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी जाएगी। इसके लिए नगराधीश कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी बनाया है। जबकि 14 तरह की परमिशन संबंधित एआरओ कम एसडीएम द्वारा दी जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव 2024 में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने और विभिन्न तरह की ऐप की तैयार की है ताकि राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को कार्यालय के चक्कर लगाने की बजाए ऑनलाइन आवेदन करने पर ही सभी तरह की परमिशन मिल पाए।

इस सुविधा के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा.ईसीआई.जीओवी.इन साइट व ऐप तैयार की है। इस साइट और ऐप के लिए सभी एआरओ कम एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

इस जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 4 तरह की परमिशन दी जाएंगी, जिसमें हेलीकॉप्टर और हेलीपैड, इंटर जिला व्हीकल परमिशन, वीडियो वैन तथा पंजीकृत राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय के लिए व्हीकल की अनुमति शामिल है। इसके लिए नगराधीश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर एआरओ कम एसडीएम कार्यालय से भी 14 तरह की परमिशन ली जा सकती है, जिसमें मीटिंग और लाउड स्पीकर, अस्थाई पार्टी कार्यालय की ओपनिंग, व्हीकल परमिशन, रोड शो व लाउड स्पीकर, गली-नुक्कड़ की मीटिंग और लाउडस्पीकर, एयर बैलून, लाउड स्पीकर के बिना मीटिंग करने, व्हीकल फॉर कम्पलीट एसी, इलेक्शन एजेंट के व्हीकल, पार्टी वर्कर के व्हीकल, रैली, लाउडस्पीकर, व्हीकल के साथ लाउडस्पीकर और पपंलेट आदि शामिल है।

इन सभी परमिशनों के लिए सुविधा ऐप और साइट पर आवेदन कर सकते है। इन तमाम परमिशन के लिए संबंधित एआरओ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का प्रयास है कि किसी भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की परमिशन लेने में कोई दिक्कत ना आए। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सरला मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *