भाजपा के नेताओं की भी हालत वही जो जजपा के नेताओं की हालत बिना सिक्योरिटी के यदि अकेले में लोगो को ये कही मिल गए तो लोग वो हालात बिगाड़ देंगे की शक्ल भी नहीं पहचानेंगे अपनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी साधा निशाना हरियाणा में अगर किसानों से है ख़तरा तो छोड़ देना चाहिए हरियाणा
वही हरियाणा में तो 75 प्रतिशत किसान है मोदी की गारंटी भी अपने आप में एक बड़ा मुद्दा है वही मोदी की सभी गारंटियाँ फेल चौधरी बीरेन्द्र सिंह विचलित इंसान ,डीसीज़न मेकर नहीं फ़ैसला लेने में करते है देरी में उनका बहुत सम्मान और करता हूँ इज्जत लेकिन उम्र के हिसाब से लेने चाहिए उन्हें फ़ैसले।
हरियाणा में इनेलो और जजपा के एक होने वाले अजय सिंह चौटाला के बयान पर बोले अभय सिंह चौटाला पहले ये बताए कि छोड़कर क्यों गए थे अजय सिंह चौटाला क्या स्वार्थ था उनका ,उस समय के हालात ये थे कि हर इनेलो के कार्यकर्ता के मन में थी कि
अबकी बार इनेलो सत्ता में आएगी और राज बनाएगी इन्होंने क्यों की थी अनुशासनहीनता क्यों चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस पर रचा था ड्रामा किसके इशारे पर पार्टी छोड़कर भागे और क्यों भागे इस बात को करे स्पष्ट चौटाला साहब को आधी रात को इन्होंने हॉस्पिटल से जेल पहुँचाया क्या वो भूल गए है
चौटाला साहब बीमार रहे ,हॉस्पिटल में रहे कभी भी नहीं ली इन्होंने सुध अब ये इसलिए कह रहे क्योकि इनकी पार्टी हो चुकी है ख़त्म जजपा में मची हुई है भगदड़ जजपा के नेता छोड़ छोड़कर भाग रहे चौटाला साहब ने साफ़ शब्दों में कहाँ हमारा इनसे कोई वास्ता नहीं ये ग़द्दार है हमारी पार्टी की पीठ में छुरा घोपने वाले ग़द्दार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *