करनाल/कीर्ति कथूरिया :    14 अप्रैल को बीजेपी के द्वारा लोकसभा चुनावों के पूर्व जारी किए संकल्प पत्र को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीजेपी संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी बताते हुए ऐतिहासिक करार दिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को करनाल के कर्णकमल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा जारी घोषणा पत्र की तारीफ़ की व बीजेपी के संकल्प पत्र को देश की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘मोदीजी की गारंटी पर जनता को पूर्ण विश्वास है कि वे देश को विकसित भारत बनाएंगे। मोदीजी ने पहले चार करोड़ लोगों को घर दिए और अब तीन करोड़ और लोगों को छत देने का वादा किया है, मोदीजी ने सस्ती थाली पोषण वाली, पाईप से सस्ती रसोई गैस घर घर पहुचाने, 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान उपलब्ध कराने, 80 करोड़ लोगों को पांच साल मुफ़्त भोजन उपलब्ध कराने व तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने व नारी शक्ति को बढ़ाने की जो गारंटी दी है उस पर देश के 140 करोड़ नागरिकों को पूरा विश्वास है। क्योंकि मोदीजी ने जो भी वादा किया है उससे ज्यादा कार्य किया है।’

इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि मोदीजी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सोशल, डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितनी तीव्र गति से कार्य किया है उसके प्रभाव स्वरूप देश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई हैं। अतः मुझे पूरा विश्वास है कि मोदीजी व केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा तैयार किया गया यह संकल्प पत्र बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें अवश्य दिलाएगा।”

इस अवसर पर विधायक हरविन्द कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला प्रभारी भारत भूषण सहित कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *