सहकारिता व विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने रविवार को करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए पानीपत ग्रामीण विधानसभा के गाँवो का दौरा किया और मनोहर लाल के लिए वोट मांगे।
गांवों में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री का स्वागत बाइकों के काफ़िले, ढोल व फूल मालाओं से किया, उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि वह घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले और भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए मतदाताओं के पास जाकर केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी कामों के बारे में बताएं ओर करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को भारी मतों से जीत दिलवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करें।
महीपाल ढांडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है,राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाना हो या कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो मोदी सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़ते हुए अपने मुद्दों को पूरा करती है , भाजपा के करनाल लोकसभा से प्रत्याशी मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिनका लाभ प्रदेश की जनता ले रही है, पिछले 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल ने एक संत की तरह हरियाणा प्रदेश को चलाया है और उनके छवि पर कोई भी दाग नहीं है, अब हम सबको मिलकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलवानी है और नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के सपने को साकार करना है ।।
उन्होंने अपने आज के प्रचार की शुरुआत TDI सिटी से की उसके बाद गांव भैंसवाल,चंदौली,खोतपुरा,बबैल व राजाखेड़ी में पहुंचकर सभा को संबोधित किया ओर ग्रामीणों से वोट की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक समिति चेयरमैन दीपक राणा,वॉइस चेयरमैन,मण्डल संजय त्यागी,कृष्ण आर्य,महामंत्री कैलास पाल,महमदपुर सरपंच, पवन जांगड़ा,जिंदर चीमा,पंजाब सिंह,तरुण पांचाल,सुनील शर्मा,राजीव जैन,अवतार शास्त्री,राजेश नैन,अमित राणा,बंटी राणा,संदीप सांगवान, विनोद शर्मा पूर्व सरपंच,सोनू सरपँच शिमला मौलाना,पूर्व सरपंच रविंद्र, पवन गोगलिया आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *