आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह सोमवार को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन के तहत प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान शाहाबाद खंड के 70 से ज्यादा सरपंचों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया।

इसके साथ वकील, सरपंच, पूर्व सरपंच, व्यापारी और किसानों समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अन्य पार्टियों छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।

इस दौरान सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुखदीप सिंह मोहड़ी के साथ 70 गांव के सरपंच, श्याम सुंदर वधवा, एडवोकेट इंद्रजीत अरोड़ा, हीरा लाल, विजय कुमार तंवर, यादविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मोहित कुमार, अनिल कुमार तनेजा, अवतार सिंह, विजय ठकराल, लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुरबक्श सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, दलीप सिंह, विक्रम कश्यप, गुरदीप सिंह, प्रवीण, सर्वप्रीत सिंह और सचिन सैनी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

सांसद संजय सिंह ने कहा इंडिया गठबंधन, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लिए खुशी के बात है कि देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए शाहाबाद ब्लॉक के 76 में से 70 मौजूदा सरपंच अपना समर्थन देने के लिए और अपने क्षेत्र का वोट दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दे रहे हैं। मैं उनका बहुत बहुत आभार और स्वागत करता हूं।

कुरुक्षेत्र तय कर चुका है कि जीत तो पांडवों की होगी, ये धरती अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। यहीं पर भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया जो हमें अन्याय के खिलाफ लेड़ने की शिक्षा देता है। आज नरेंद्र मोदी की अगुआई में कोरवों की सेना देश में राज करना चाहती है। उसको हराने का काम कुरुक्षेत्र और हरियाणा करेगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है। वो चाहे किसान आंदोलन हो या सेना में हरियाणा के युवाओं की योगदान और बलिदान हो। हरियाणा के हर गांव में किसी न किसी शहीद के नाम पर एक गेट मिल जाता है। हरियाणा का नौजवान सुबह चार बजे उठकर परिश्रम और भारत माता की रक्षा के लिए खुद को तैयार करता है।

लेकिन लेकिन पीएम मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर भारत माता, नौजवानों और सीमा की सुरक्षा को धोखा दिया है। जिसका सबसे ज्यादा अघात हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के नौजवानों की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। जहां के युवा सबसे ज्यादा सेना में भर्ती होते हैं। इसका बदला यहां के नौजवान और किसान मिलकर लेंगे।

उन्होंने कहा कि तीन काले कानून के खिलाफ देश का किसान एक साल से ज्यादा समय तक सड़कों पर बैठा रहा, बीजेपी सरकार ने उसके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया। 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी।

हरियाणा के किसानों से पूछते थे दिल्ली कैसे आए अब हरियाणा के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी का कोई उम्मीदवार जीत कर दिल्ली नहीं जाएगा। हरियाणा के गांव गांव में बीजेपी के उम्मीदवारों को खदेड़ा जा रहा है। यहां के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज एक सभा में रो रहे थे, जब ये अपनों की पीठ मे छूरा मार रहे हैं तो दूसरों के साथ क्या करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *