भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी नेतृत्व में लगभग सभी सडक़े नई बनने जा रही है।

विधानसभा में लगभग 40 से अधिक सडक़े ऐसी है जिनका विस्तारीकरण किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडवा विधानसभा के लिए 22 करोड़ रुपये से 38 सडक़ों के विस्तारीकरण व नवीनीकरण के लिए राशि जारी की है।

जिससे बहुत जल्द लाडवा विधानसभा की सडक़े चकाचक बनकर तैयार होगी।इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा की 48 सडक़ों के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी।

इन 48 सडक़ों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। लाडवा के पूर्व विधायक डा पवन सैनी ने बताया कि लाडवा की 38 सडक़ों के विस्तारीकरण व नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले थे। जिन्होंने सभी सडक़ों के बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।

लाडवा विधानसभा की इन सडक़ों का होगा विस्तारीकरण व नवीनीकरण
1. शाहाबाद लाडवा रोड़ से लेकर सुजरी
2. अकालगढ़ से बाबैन वाया सुनारियां
3. लिंक रोड़ मंगोली जटान से गांंव फोक्सा
4. गांव रामनगर से कंदौली
5.शाहाबाद से फिरनी वाया पहलादपुर
6.लिंक रोड़ से रामशरण माजरा
7. कलाल माजरा से रामनगर,राम नगर से भगवानपुर
8. कोल्हापुर से बांगड़ो सडक़
9.जीटी रोड़ से मोरथला वाया मसाना दुधला
10. मरचेड़ा से मरचेड़ी
11. इंद्री चौक से शाहबाद लाडवा रोड वाया बीडीपीओ कार्यालय लाडवा
12. रामनगर से कसीथल
13. टाटकी से बोडला
14. सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से सिरसमा से शादीपुर
15 सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से बीड मथाना से मुकरपुर
16 सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से छारपुरा
17 छारपुरा से मुकरपुर
18 सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से लोहारा वाया निवारसी दब खेड़ा
19 सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से छारपुरा से बोडला
20 बड़शामी से जंदेडा छलोंदी
21 सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से गादली
22 लाडवा मुस्ताबाद रोड से मेहरा बकाली
23 कोल्हापुर से मोरथला से कलाल माजरा
24 लाडवा मुस्ताबाद रोड से गनगौरी
25 लाडवा मुस्ताबाद रोड से गुढी
26 मेहरा से शाहजादपुर
27 समालखा से हरिजन बस्ती समालखा
28 लोहारा से गिरधारपुरा
29 जंदेड़ा से जंदेड़ा स्कूल
30 छलौंदी से छलौंदी स्कूल
31 जीटी रोड से खानुपर कोलिया
32. कनिपला से डेरा बाजीगर राजकीय स्कूल
33. शाहाबाद लाडवा रोड से नारायणगढ़
34. शाहाबाद लाडवा रोड से कानगढ़
35. बन सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से समालखी खेड़ी ददलान
36. छपर से बड़ौंदा
37. सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड से मथाना वाया पावर हाउस
38. लाडवा मुस्ताबाद रोड से छपरा से माजरी
39. जीटी रोड से खानपुर माजरी

भाजपा नेता डा पवन सैनी ने कहा कि विधानसभा की सभी सड़कें बन कर फिर से तैयार हो जाएंगी । उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लाडवा की लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया था। इसके बाद जो सड़कें टूट चुकी थी उनको दोबारा बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है बहुत जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *