चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: दिल्ली और हरियाणा में इन दिनों कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का सितम देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में जुट गई हैं। दिल्ली की आप सरकार द्वारा यमुना के बढ़ते जलस्तर के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। अब इस पूरे मामले में सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
गर्मियों में दिल्ली के पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए हमने अपने हिस्से का पानी भी उनको दिया था…और आज जब आपदा आई तो वो राजनीति करने लगे।
मैं इतनी घटिया राजनीति नहीं करता और हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इतनी छोटी सोच का नहीं है कि खुद को बचाने के लिए दिल्ली को डुबाने की…
दिल्ली को डुबाने के आरोपों के बीच सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि गर्मियों में दिल्ली के पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए हमने अपने हिस्से का पानी भी उनको दिया और आज जब आपदा आई तो वो राजनीति करने लगे। मैं इतनी घटिया राजनीति नहीं करता और हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इतनी छोटी सोच का नहीं है कि खुद को बचाने के लिए दिल्ली को डुबाने की सोचे। हरियाणवी तो अपनी जान देकर भी दूसरों की जान बचाते हैं। दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। हमसे जो भी मदद हो सकेगी हम करेंगे, पर इस विषय पर राजनीति करके उनकी तकलीफ पर नमक नहीं छिड़केंगे।