करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल की जनता के साथ 6 अगस्त को जन संवाद करेंगे इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे कार्यक्रम का आयोजन एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा
जनसंवाद कार्यक्रम के लिए न्योता देने सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने दराबी लाइन सदर बाजार रिंकू सोदा प्रधान के निवास पर एकत्रित लोगों को जनसंवाद कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे खाने का सब सामान गायब हो रहा है दाल, आटा, तेल, दूध, टमाटर, मिर्ची अदरक मसाले सब के दाम आसमान छू रहे।
बिजली के बढ़ते बिल, स्कूल की बढ़ती फीस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है आम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है गरीब आदमी टमाटर की चटनी बना कर खा लेता था लेकिन टमाटर पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जो टमाटर किसान से दौ रुपए किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था और किसान को दुखी होकर अपना टमाटर सड़कों पर फेंकना पड़ता था वो आज कहीं 200 तो कहीं कहीं 300 के पार बिक रहा है। ₹200 किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान से ₹2 में किलो में खरीदा गया था जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई है और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है।
सुमिता सिंह ने कहा कि जो सरकार आम लोगों के खाने की दो वक्त की रोटी को भी महंगा कर दें इस सरकार को सत्ता में एक पल भी रहने का हक नहीं है। बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं। कांग्रेस सरकार के समय गैस का सिलेंडर ₹350 हुआ तो भाजपा नेता सिर पर रखकर प्रदर्शन करते थे अब सिलेंडर का दाम 11 सो पार चला गया है तो भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद हो गई उन्होंने कहा कि सरकार आसमान छूती महंगाई से करहा रही जनता को राहत देने की बजाय पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स का बोझ बढ़ाती जा रही है । इस अवसर पर प्रधान रिंकू सौदा, मोनू कल्याण ,सागर भूमबक,रजत सौदा ,जुगनी , सनी सोनकर, बॉबी बिड़ला न, सुशील सोनकर, रमन सहोता ,खुशी गोरी, सौरव सौदा ,गौतम लोट, रजनीश सारसर, मनोहर लाल, शिवा वैद्य, पम्मी बिरला न आदि मौजूद थे।