दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने अपने चुनाव खर्च के लिए क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत की।
सीएम आतिशी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली और देशभर के आम लोगों से क्राउड फंडिंग की अपील की।
उन्होंने क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आपके सपोर्ट और सहयोग से ही मैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी।
चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत हैं। मुझे भरोसा है कि आप लोग मेरा सपोर्ट करेंगे।