गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शालीमार बाग विधानसभा की विधायक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सीएम के घर के बार काफी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं, उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
आज भी काफी संख्या में लोग सीएम रेखा गुप्ता के घर के बाहर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।
उधर, दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को इस मामले में बैठक बुलाई है।
इसमें योजना के तहत पंजीकरण समेत दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसमें बनी सहमति के बाद सरकार इसको लागू करने के बारे में एलान करेगी।