हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बराड़ा नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी सरदार हरजिन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमल का बटन दबाकर एक-एक वोट भाजपा को दें, बाकी कामों की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। सीएम सैनी ने कहा कि सभी को मालूम है कि हम तेज गति से काम करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि यह पूरे प्रदेश के उज्जवल भविष्य व तरक्की की नींव रखने का अवसर है। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस के लोग इधर-उधर की बातें करते रहते हैं। कांग्रेस के नेताओं की सुनने वाला कोई नहीं है, इसलिए बेचारे ट्वीट करके अपना काम चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस को जीरो पर आउट करना

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस को जीरो पर आउट करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जन-जन के ह्नदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही विजन है कि भारत विकसित राष्ट्र बनें। विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिन रात काम कर रहे हैं। श्री सैनी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों, शहीदों व वीरों ने गुलामी की जंजीरो को काटने के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया और विकसित भारत का सपना देखा था जिसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री पूरा करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल इंजन व थ्री टायर सिस्टम की सरकार बनाकर हमें मोदी जी और वीरों के सपनों को साकार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं अपने घर व परिवार में कुछ लेने आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग मुझे कुछ ना कुछ देकर ही भेजेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो उत्साह व जोश लोगों में देख रहा हूं इससे तय है कि आप लोगों ने कमल का फूल खिलाने का पक्का मन बनाया हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को परिणाम आएगा,हमारे सभी प्रत्याशी विजयी होंगे और क्षेत्र में तीन गुणा गति से विकास के कार्य होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्रदेश के विकास की योजना है,नीति और नीयत है। हमारा विजन स्पष्ट है और हमें मालूम है कि किस दिशा में हमें चलना है। 2014 से पहले एक ही क्षेत्र का विकास होता था। युवाओं का विश्वास उठ चुका था। भाजपा सरकार ने युवाओं के विश्वास को कायम किया और आज हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए युवाओं की नौकरी का लेटर जारी किया, जिसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा था कि एक समय में 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची और बिना खर्ची नौकरी देने का निर्णय भाजपा सरकार ही ले सकती है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 साल पहले यहां से फाटकों पर दो-दो घंटे खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कमाल है कि सभी रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज और अंडरपास बन चुके हैं। अब मिनटों में रेलवे फाटक पार हो रहे हैं। घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो रहा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोल रहे थे कि भाजपा सरकार ने 100 दिनों में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब हमने विधानसभा चुनाव में 240 वादे किए थे जिनमें सरकार ने 18 वादों को पूरा कर दिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने माताओं, बहनों को 2100 रुपये देने का वादा किया है जिसके लिए बड़े बजट की जरूरत है। विधानसभा सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है और हम माताओं बहनों को 2100 रुपये देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा ही झूठ बोलकर झूठे वादे किए है, लेकिन यह भाजपा सरकार है जो कहती है उसे 100 प्रतिशत गारंटी के साथ पूरा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में पट्टेदार किसानों को जमीन पर मालिकाना हक देने का वादा किया था,जिसे हमने पूरा किया। अब किसान 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन अपने नाम करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि पर भी जिसने मकान बनाया हुआ है और 20 वर्षों से रह रहे हैं उस जमीन पर मालिकाना हक देने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की 100 प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी भाजपा सरकार ने दी है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसले एमएसपी पर खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया है उसे गारंटी के साथ पूरा करेंगे। सीएम सैनी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो इसके लिए सरकार ने समाधान शिविर शुरू किए हुए हैं जिनमें अधिकारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *