घरौंडा से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नरेंद्र सांगवान ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में टिकट कटने को लेकर अपनी नाराजगी जताई।

कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। पार्टी की अंदरूनी कलह और गुटबाजी को भी उजागर किया।

सांगवान ने कहा कि कांग्रेस में किसी का सम्मान नहीं है, यहां लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता एक-दूसरे का अपमान करने में लगे हुए हैं। पार्टी की कमियों के कारण नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

हरियाणा में कांग्रेस अब पूरी तरह से खत्म हो रही है। वहीं, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सतीश राणा ने भी कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है, वे भी 25 फरवरी को करनाल में भाजपा में शामिल होंगे।

इतनी गुटबाजी किसी पार्टी में देखी नहीं

नरेंद्र सांगवान ने कहा कि कांग्रेस में इतनी गुटबाजी कभी देखी नहीं। 2024 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था। लेकिन जब समय आया तो उनका टिकट काट दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी फैल गई।

जब वादा करके भी टिकट नहीं दिया गया, तो ऐसी पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं था।

2019 में अनिल राणा को टिकट देते वक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विरेंद्र राठौर ने यह वादा किया था कि 2024 के विधानसभा चुनाव में टिकट नरेंद्र सांगवान का होगा, लेकिन 2024 में मेरी ऐन मौके पर टिकट काट दी गई।

मेरे समर्थकों ने भी यही बात कही थी कि जब वायदा भी पूरा नहीं कर सकते तो ऐसी पार्टी में रहने का क्या फायदा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *