संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा देखा गया।
आज भी दोनों ही सदनों में हंगामे के आसार हैं। इस बीच अप्रवासन एवं विदेशी विधेयक, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘केरल की आशा कार्यकर्ता पिछले 30 दिनों से वेतन और मेहनताना के लिए आंदोलन कर रही हैं।
देश जानता है कि वे हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में कितना योगदान देती हैं। आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य क्षेत्र की योद्धा हैं।
कोविड काल में उनके योगदान की सभी ने सराहना की थी लेकिन केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। वे वास्तविक मुद्दों पर विचार नहीं कर रही हैं।’