हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज सीएम नायब सिंह सैनी बीड़ मथाना गांव पहुंचे। इस खास मौके पर सीएम सैनी गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन भी किया।
यह गेट कुछ समय पहले ही गुरुद्वारा साहिब का मुख्य द्वार बनकर तैयार हुआ है।
सीएम सैनी ने गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुघर में विशेष अरदास में भी हिस्सा लिया।
सीएम नायब सैनी ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान सीएम सैनी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के आरोप पर कहा कि केजरीवाल भी यही कह रहे थे कि मुझे तंग किया जा रहा है।
जबकि कोर्ट ने उनको जेल भेजा था। अगर कोई गलत काम किया है तो पूछताछ की जाएगी। अगर स्पष्ट है तो जांच में सहयोग करना चाहिए। उसमें तकलीफ क्या है।