हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के समक्ष आज टैक्सी आपरेटरों ने अपनी शिकायत रखते हुए राज्य सरकार से अदर स्टेट में ऑल इंडिया  का परमिट नौ वर्ष से 12 वर्ष करने की मांग उठाई।

परिवहन मंत्री अनिल विज आज अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। दर्जनों टैक्सी आपरेटरों ने अपनी शिकायत देते हुए कहा कि अदर स्टेट में ऑल इंडिया का परमिट 12 वर्ष का होता है जबकि चंडीगढ़ व पंजाब में भी यह परमिट 12 वर्ष अवधि का है मगर हरियाणा में यह नौ वर्ष का है। टैक्सी आपरेटरों ने इस परमिट अवधि को नौ से 12 वर्ष करने की मांग उठाई। परिवहन मंत्री अनिल विज ने टैक्सी ऑपरेटर को मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

वहीं आपरेटरों ने यह मांग भी उठाई कि इस वर्ष उत्तराखंड सरकार अदर स्टेट टैक्सी को केवल 15 दिन की पासिंग दे रहे हैं जबकि पहले यह जब तक चार धाम यात्रा चलती थी तब तक परमिशन मिलती थी। उन्होंने कहा हमने ऑल इंडिया टैक्स भरा हुआ है। आपरेटरों ने परिवहन मंत्री अनिल विज से इस बारे में उत्तराखंड सरकार से बात कर उन्हें चार धाम यात्रा चलने तक अनुमति देने की मांग की। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में वह उत्तराखंड मुख्यमंत्री से पत्राचार कर समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगे।

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मंत्री अनिल विज ने आईजी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज से अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने अपनी शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे से एजेंट ने कैनेडा भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी की। पहले कैनेडा भेजने को कहा गया, मगर बाद में वह उसे आस्ट्रेलिया भेजने लगे थे। इसके बाद उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा गया। मंत्री अनिल विज ने मामले में आईजी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए।

एक ही फैमिली आईडी पर लगा दिए छह बिजली मीटर, ऊर्जा मंत्री ने जांच के निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री अनिल विज को 12 क्रास रोड निवासी महिला ने शिकायत देते हुए कहा कि वह बामुशकिल अपना घर चलाते हैं और उनका छोटा सा घर है। मगर बिजली विभाग ने उनकी एक फैमिली आईडी पर छह बिजली मीटर लगा दिए हैं जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस मामले में मौके पर बिजली बिजली अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *