पंजाब-हरियाणा के बीच भाखड़ा-ब्यास के पानी पर चल रहे विवाद के बीच आज (5 मई) को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन होने जा रहा है। सेशन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
इस दौरान हरियाणा को पानी न देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। साथ ही भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) और भाजपा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा।
विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- हमारे पास देने के लिए पानी की एक बूंद नहीं है।
हम सरकार से मांग करते हैं कि कोई सख्त फैसला लिया जाए, ताकि हम अपने बच्चों के भविष्य को बचा पाएं।