मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 मई, बुधवार को करनाल प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान साय: 4 बजे जिला में कैथल रोड पर केंद्रीय विद्यालय के नजदीक करीब 30 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता, जेल एवं पर्यटन कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीसी उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए और पीने के पानी, शौचालय तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने करनाल जिला में जेल प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करके जेल विभाग के प्रशिक्षुओं के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। जेल विभाग के प्रशिक्षुओं को अब प्रशिक्षण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

करनाल जेल अकादमी लगभग 7.5 एकड़ में स्थापित की गई है। इस परियोजना पर अनुमानित लागत 30.29 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। इस अकादमी में एक बार में ही 134 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे। अकादमी का भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

इसमें  प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशिक्षण छात्रावास, अधिकारी संस्थान, प्रधान निवास, टाईप 3 के 12 घर, टाइप 2 के 8 घर, एक गार्ड रूम, एक इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अलावा अकादमी में 0.40 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, एक पंप कमरा, सडक़ और पार्किंग, बागवानी/भूनिर्माण कार्य,  स्टॉर्म एवं सीवर लाइन, नलकूप, भूमिगत जल टैंक और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

इस मौके पर जेल अधीक्षक लखबीर सिंह, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, डीएसपी नायब सिंह, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग तथा जेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *