हरियाणा विधानसभा चुनाव में हॉट सीट रही उचाना फिर से सुर्खियों में है।
विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान रिजेक्ट हुए बैलेट पेपर के 215 वोटों को लेकर हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।
इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर इस पर सुनवाई शुरू कर दी है। बृजेंद्र सिंह ने याचिका में भाजपा के विधायक देवेंद्र अत्री को पार्टी बनाया है।
दरअसल उचाना सीट पर भाजपा के देवेंद्र अत्री ने मात्र 32 वोटों से बृजेंद्र सिंह को हराया था।
मार्च में बृजेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि जो कैंसिल या रिजेक्ट वोट होते हैं यदि उसका अंतर इलेक्शन की हार-जीत के अंतर से ज्यादा है, तो गिनती खत्म होने के बाद उन सभी कैंसिल वोटों की दोबारा से जांच रिटर्निंग अधिकारी को मौके पर करनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।