हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब फिर से सूबे में संगठन को खड़ा करने में जुटी हुई है।
पार्टी की ओर से युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी पूर्व डिप्टी सीएम के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को दी गई है।
इसको लेकर वे युवाओं को जननायक जनता पार्टी से जोड़ने के मिशन पर हरियाणा भर के दौरे पर निकले हैं।
अब तक उन्होंने 9 जिलों का दौरा करके फर्स्ट फेज का काम पूरा कर लिया है। अब तीन नए जिलों में वह जल्द दौरा करने वाले हैं।
जेजेपी की ओर से द्वारा ‘युवा जोड़ो अभियान’ के आगामी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दिग्विजय चौटाला 16 जुलाई को जींद, 17 जुलाई को सोनीपत और 18 जुलाई को रोहतक जिले में युवाओं से संवाद करेंगे।
इससे पहले 9 जिलों में कैथल, अंबाला, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी और महेंद्रगढ़ में दिग्विजय चौटाला सफल कार्यक्रम कर चुके है। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा जेजेपी ज्वाइन करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
दिग्विजय चौटाला सभी 22 जिलों और 90 हलकों में यह कार्यक्रम करने के उपरांत जेजेपी का एक मजबूत युवा संगठन तैयार करेंगे और मेहनती युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपेंगे।