राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

दोनों कलाकारों पर डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग का आरोप है।

दोनों ब्रांड एंबेसडर्स के साथ हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और शोरूम के मालिकों का भी FIR में नाम है।

वकील कीर्ति सिंह की याचिका कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं। शहर के मथुरा गेट थाने में दर्ज केस के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कीर्ति सिंह ने FIR में बताया- मैंने जून 2022 में हुंडई कंपनी की अल्काजार कार 23 लाख 97 हजार 353 रुपए खरीदी थी।

यह कार मैंने मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) से ली थी।

वहीं HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कुम्हेर गेट भरतपुर से 10,03,699 रुपए का लोन कार के लिए लिया गया। बाकी की राशि कैश में पेमेंट की थी।

14 जून 2022 को कंपनी ने गाड़ी देकर उसकी बिलिंग फाइनल कर ली थी। उनका आरोप है कि हाईवे पर ओवरटेक करते वक्त कार पिकअप नहीं लेती।

सिर्फ आरपीएम बढ़ता है। कार के ओडोमीटर में माल फंक्शन (खराबी) लिखा आने का साइन नजर आने लगता है।

6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए।

तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी। गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *