अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर कहा कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।
ट्रम्प ने इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी की 2017 ब्रिक्स समिट की तस्वीर शेयर की है।
यह ब्रिक्स समिट चीन के शियामेन में आयोजित हुई थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रम्प के इस पोस्ट पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है।