हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है।
सिरसा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) की ओर से आयोजित युवा योद्धा जिला सम्मेलन में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में गुंडे नायब हैं और पुलिस गायब है। मुख्यमंत्री सुरक्षा किसको दे रहे हैं। शराब ठेको के बाहर तो दो-दो पुलिसकर्मी बैठा रखे हैं।
मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ में भाषण दिया था कि अपराधी प्रदेश छोड़ दें। लेकिन इसके बाद से तो लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ ही रही हैं।
इतना ही नहीं, इस दौरान जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने भी दुष्यंत के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध इतना बढ़ गया है कि कभी अभय चौटाला तो कभी दिग्विजय चौटाला को धमकी मिलती है। लेकिन सरकार कुछ नहीं करती।