केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को करनाल प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मेगा हैल्थ कैंप लगाया गया। यहां उन्होंने अपनी जेब से 15 हजार रुपये दिए और निक्षय मित्र बने। उन्होंने 6 महीने के लिए 5 मरीजों को गोद लिया।
उन्होंने बताया कि इससे टीबी रोगियों की सहायता होगी। उनके द्वारा दी गई इस धनराशि से 5 रोगियों को 6 महीने तक पोषक तत्व युक्त आहार दिया जाएगा ताकि मरीज जल्द से जल्द टीबी से रिकवरी कर सके। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निक्षय मित्र बनें और टीबी के मरीजों की सहायता करें।