सरकार ने पूरे मामले को हैंडल करने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की ड्यूटी लगाई है।
पंवार ने 2 बार IG की पत्नी से मुलाकात कर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की कोशिश की लेकिन अमनीत ने DGP को पद से हटाने और रोहतक SP को गिरफ्तार करने तक इससे इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक DGP शत्रुजीत कपूर का जाना तय हो गया है। इनकी जगह ADGP आलोक मित्तल को लगाया जा सकता है।
बताया गया है कि आलोक देर रात सीएम नायब सैनी के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे। इसके बाद फैसला लिया गया।
सरकार ने मित्तल की प्रमोशन फाइल मंजूर की। अब आलोक मित्तल DGP रैंक के IPS हो गए हैं।
ओपी सिंह की जल्द रिटायरमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आलोक मित्तल के साथ IPS अरशिंद्र सिंह चावला को भी DG रैंक मिली है।
उधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया पर भी गाज गिर सकती है।