हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारने से पहले कई लोगों से बात की थी। उनमें IAS-IPS अफसर और वकील भी शामिल हैं।

अब जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस इन अफसरों और वकीलों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उन नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

7 अक्टूबर को सुसाइड से पहले पूरन कुमार ने अपनी पत्नी IAS अफसर अमनीत पी. कुमार को लास्ट नोट भेजा था।

सेक्टर-11 के घर में बने बेसमेंट में बने थिएटर में जहां उनकी लाश मिली थी, वहीं पास में ही मोबाइल मिला था। इसकी कॉल डिटेल से बड़े खुलासे हुए हैं।

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस दिवंगत IPS के 8 पेज के लास्ट नोट के आधार पर DGP शत्रुजीत कपूर समेत 15 अफसरों पर केस दर्ज कर चुकी है।

कॉल डिटेल के जरिए जांच टीम यह पता लगाना चाह रही है कि मरने से पहले किन-किन लोगों से क्या-क्या बात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *