जैसलमेर हादसे में अब तक 20 की मौत हो चुकी है। 15 घायल जोधपुर के MDM और महात्मा गांधी में अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें बस से करीब 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग जमीन पर बैठे हैं। इसमें एक महिला भी हैं।
दिल दहला देने वाले इस हादसे में जैसे ही बस में आग लगी लोग जान बचाने के लिए बस से कूदे तो कुछ दरवाजा खुलते ही दौड़े।
जो जहां गिरा वहीं बैठा रह गया। महिला को मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े से ढका। बस से झुलसते हुए दौड़े पैसेंजर्स बदहवास हो उठे।
सिर्फ रोने और कराहने की आवाजें ही सुनाई दे रही थीं।