हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन यानी आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है।

दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने सुबह इसके लिए सहमति दी थी। वह भी चंडीगढ़ PGI में मौजूद हैं।

मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कर रहा है। मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक-बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

शाम तक पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है।

51 मेंबरी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. जयनारायण का कहना है कि उनकी मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार ने DGP को छुट्टी पर भेज दिया है, जबकि रोहतक SP पहले ही हटाए जा चुके हैं। सरकार ने अपना काम कर दिया।

अब कमेटी की मांग है कि चंडीगढ़ पुलिस निष्पक्ष जांच करे। इसके लिए आज दोपहर को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर कानूनी तरीके से जांच आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *