फरीदाबाद से पलवल तक एलिवेटेड मेट्रो के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।
फरीदाबाद जिले से पलवल तक एलिवेटेड मेट्रो के विस्तार करने की घोषणा जून 2023 में कर दी गई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार नहीं करा पाया है।
डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी के पास इसके पूरा करने के समय की कोई जानकारी नहीं है।
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पलवल के गदपुरी में आयोजित गौरवशाली रैली में पलवल तक मेट्रो लाने की घोषणा की थी।
बता दें कि, पलवल से जिस समय एलिवेटेड मेट्रो रूट की घोषणा मनोहर लाल खट्टर द्वारा 25 जून 2023 में की गई, उस समय वह हरियाणा के सीएम थे।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने गांव गदपुरी के पास गौरवशाली रैली का आयोजन किया था।
मनोहर लाल की घोषणा के दो दिन बाद ही मेट्रो के लिए धरातल पर काम शुरू हो गया था।