डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि विदेश में छुपकर बैठे गैंगस्टर नहीं सियार हैं। मां का दूध पिया है तो सामने आएं।
वे बुधवार को गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाते समय रोहतक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
साथ में एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया, एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम आशीष कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है। बाइक पर सवार युवक आते हैं और गोली चलाकर भाग जाते हैं। ऐसे लोग कायर होते हैं।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को कह रखा है कि अगर कोई गोली चलाता है तो उसे जवाब देने के लिए फ्री हैं।
यदि कोई सरेंडर करता है तो उसे गिरफ्तार करें, चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों न हो। उन्होंने कहा कि आम लोग शिकायत करें।
कोई अपराधी 20 या 40 दिन भाग लेगा। ऐसे कायर व गद्दार लोगों से डरने की जरूरत नहीं है।