अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर दलीपगढ़ क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। गृह मंत्री ने सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में हार्दिक स्वागत किया। पार्टी में शामिल युवाओं ने “अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए”।
भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष किरणपाल चौहान और वार्ड नंबर चार के प्रधान विकास चौहान के नेतृत्व में युवा भाजपा में शामिल हुए। युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि युवा वर्ग किसी भी संगठन में रीढ़ की तरह होते हैं। भाजपा में युवाओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा युवा वर्ग जनसेवा में जुड़े और ग्रास रुट पर मेहनत कर बेहतर कार्य करें।
वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान व वार्ड प्रधान विकास चौहान ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज द्वारा अम्बाला छावनी के हर क्षेत्र में ढेरों विकास कार्य करवाए गए हैं जिनता जनता को लाभ मिल रहा है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर बड़ी परियोजनाओं तक पर काम किया गया है।
इस अवसर पर इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरण पाल चौहान, सदर मंडल अध्यक्ष राजीव डिंपल, महेश नगर मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद चेयरमैन लाडी, लोकसभा प्रभारी दीपक ओबरॉय, शक्ति प्रमुख अमरनाथ, सह शक्ति प्रमुख नवीन शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।
इन युवाओं ने भाजपा का दामन थामा
दलीपगढ़ से युवा हिमांशु सिंह, संदीप, गौरव, सौरभ, माया, आकाश, शुभम, आशु, अनिल, देव चौधरी, कमल, देवेंद्र, लक्की, मोहित, राहुल, दीपक शर्मा, हरमीत सिंह, दीपक कुमार, रवि शर्मा, ललित सक्सेना, संजीव राणा, देवेंद्र राणा, हरनेक सिंह, आदि नाथ, मोहन सिंह, रुद्र शर्मा, सतीश चौहान, संतोष कनोजिया, भीम सिंह, परवीन, मनोहर, पुष्कर बिष्ट, गोकुल बिष्ट, अनिकेत, दीपांशु, अभिजोत, विकास कुमार, रूबी शर्मा, मनीष धीमान, किरण पाल वर्मा एवं अन्य युवाओं ने भाजपा का दामन थामा।