कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी जी को एक सलाह देना चाहता हूं कि अगर उनको चीन द्वारा हड़पी जमीनों का दुख है तो अपने नाना के स्टैचू के आगे जाकर भूख हड़ताल करें क्योंकि सबसे ज्यादा जमीन जवाहर लाल नेहरू के समय में चाइना ने हड़पी।
इसी प्रकार, प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं और मेरा भाई राहुल गांधी जनता के साथ मिलकर बीजेपी के पैर उखड़ेंगे, इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तंज करते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि इनके तो अपने घर में झगड़ा हो रहा है कि आगे प्रियंका को आगे किया जाए, राहुल गांधी को किया जाए या फिर जीजा श्री रॉबर्ट वाड्रा को आगे किया जाए। वहीं उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें तो बहुत अच्छा लगता है, राहुल गांधी जिस भी प्रदेष में जाता है हम उस प्रदेष में जीत जाते है, हमारे लिए तो वो स्टार प्रचारक है।