हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि अगले साल देशभर में आम चुनाव होने हैं और अंबाला लोकसभा सीट पर भी उसी समय इलेक्शन कराया जाएगा।
BJP सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के बाद अंबाला लोकसभा सीट खाली हो गई थी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में नए वोटरों को राज्य निर्वाचन आयोग गिफ्ट देगा।
नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर इसकी शुरुआत की जाएगी। युवा और महिला मतदाताओं के लिए यह अभियान शुरू होगा।
प्रदेश में नए वोट बनवाने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म-6 मिलने शुरू हो चुके हैं। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे।
अहम बात यह है कि इस अवधि में मिलने वाले फॉर्म पर ही इलेक्शन कमीशन ने उपहार योजना लागू की है।