हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रियों के लगातार जेल में जाने के दौर पर अपने ही अंदाज में तीखा कटाक्ष किया और कहा कि ‘‘घोटाले की बाप पार्टी है आप’’।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का नारा देकर सत्ता में आई, अब आप पार्टी कंठ (गले) तक भ्रष्टाचार में डूब गई है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेता लगातार भ्रष्टाचार के मामले में अगर लगातार जेल में जा रहे हैं तो लोगों को सोच लेना चाहिए कि यह पार्टी कौन से गोल और टारगेट लेकर सत्ता में आई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने आप पार्टी के नेताओं के सामने प्रश्न खडा करते हुए कहा कि आप पार्टी लगातार आरोप लगाती है कि उन्हें जबरदस्ती जेल में डाला जा रहा है, लेकिन कोर्ट में आपको रिमांड दिया वो क्यों दिया, कोर्ट आपकी बेल एप्लीकेशन पिछले 7-8 महीने से रिजेक्ट कर रहा है क्या आपको देश की किसी भी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि ‘‘क्या कोर्ट गलत है और यह कहना है कि कोर्ट उनके (आप पार्टी) साथ ज्यादती कर रहा है तो यह कोर्ट की अवमानना है और इनको आदरपूर्ण कोर्ट के निर्णय को मानना चाहिए।

वही, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के देश में डर का माहौल वाले बयान का पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “महा घोटाले की बाप पार्टी आप” के नेता अरविंद केजरीवाल है, उन्हें पता है कि उन्होंने कौन-कौन से घोटाले किए है, ऐसा कहकर वो यह जता रहे है कि केंद्र में जो सरकार है वो एक भी घोटालेबाज को छोड़ेगी नहीं।

केजरीवाल को सलाह देते हुए विज ने कहा कि ‘‘उन्होंने जो भी घोटाले किए है खुद ही बता दे, इससे हमारा और उनका दोनों का समय बचेगा’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *