जींद में रविवार शाम को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के जन मिलन समारोह में भारी भीड़ जुटी। इस भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों की जेब से पर्स, मोबाइल समेत दूसरा सामान चोरी कर लिया।

शहर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पीछे भी आयोजित हुई कई रैलियों में लोगों की जेब कट चुकी है।

गांव कंडेला निवासी जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है।

रविवार शाम को वह जींद के एसडी स्कूल में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन मिलन समारोह में गया था। कार्यक्रम में भीड़ के बीच किसी ने उसकी जेब से पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया।

उसके अलावा कई अन्य लोगों के भी पर्स और रुपए चोरी हुए हैं। कुल मिलाकर एक लाख रुपए के करीब राशि के अलग-अलग लोगों के जेब से पैसे और मोबाइल तथा दूसरे दस्तावेज चोरी हुए हैं।

हुड्डा की रैली से पहले भी कई रैलियों में लोगों की जेब कट चुकी है।

जुलाना में हुई डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की रैली में भी कई लोगों के पर्स और मोबाइल चोरी हुए थे तो वहीं करीब तीन माह पहले पिल्लूखेड़ा में आयोजित पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की रैली में भी 8 लोगों के रुपए और दूसरे दस्तावेज चोरी हो गए थे।

रैली के आयोजन से पहले ही चोर सक्रिय हो जाते हैं और मौके पर भीड़ का फायदा उठाते हुए जेब तराश देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *