पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल जी आजकल अच्छा मॉडल पेश कर रहे है वह जहां-जहं भी जा रहे है जहां भी चुनाव होने है वहां पर कह रहे है कि वह उस राज्य में दिल्ली मॉडल पेश करेंगे जबकि दिल्ली के चार मंत्री जेल में है, वहां के कितने मंत्री अंदर होंगे क्योंकि दिल्ली का मॉडल तो यही है कि जेल के अंदर से सरकार चलाओ।

गौरतलब है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस मिला है इसी को लेकर आम आदमी के विधायकों ने कहा कि चाहे केजरीवाल को गिरफ्तार हो जाए मगर वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव आते ही तो कुछ लोग जनेऊ खरीद लेते है और जगह-जगह मंदिरों में जाते है, इससे उन्हें कोई एतराज नहीं है लेकिन जो लोग दिखावे के लिए जाते है वो ठीक नहीं लगता।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर गृह मंत्री अनिल विज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण बड़ी समस्या है, इसपर सभी को मिलजुल कर काम करना चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *