स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राइमरी अध्यापक वेलफेयर एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दहिया और पात्र अध्यापक संघ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत ने अपनी टीम के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पांच दिवसीय त्योहार के अवसर पर शुभ दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा,भईया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी।
दोनों एसोसिएशन के सदस्यों ने हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर प्रोसेस को पारदर्शी व इमानदारी से करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार प्रकट किया व कहा कि वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री  लगातार शिक्षा विभाग की कार्यशैली में सुधार कर रहे हैं, वर्तमान ट्रांसफर नीति से अध्यापक वर्ग में खुशी की लहर है। एसोसिएशन द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों को बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यशैली को और अधिक बढिय़ा बनाने के लिए वह अपने सुझाव दें, उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर सकारात्मक विचार विमर्श किया जाएगा।
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्राइमरी अध्यापक वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दहिया,पात्र अध्यापक संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत,यूनियन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति राठी, सचिव श्री भगवान दांगी, वरिष्ठ उप प्रधान मंजीत खत्री,बीइओ जगाधरी करनैल सिंह,भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *