हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल रद्द है, मगर फिर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से जनता का तांता लगता है। शनिवार को प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कबूतरबाजी के मामले में उसका पति फंस गया और अब वह कई दिनों से लापता है। उसने बताया कि उसके पति को जर्मनी भेजने का झांसा एजेंट ने दिया था, उन्होंने घर के जेवर व जमीन बेच 17 लाख रुपए एकत्रित किया जोकि एजेंट द्वारा मांगे गए थे। यह राशि उन्होंने एजेंट को दी।

मगर एजेंट उसके पति को जर्मनी भेजने के बजाए सर्बिया ले गया जहां से अंतिम बार उसके पति का फोन आया। इसके बाद उसका पति से संपर्क नहीं किया। गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार जगाधरी निवासी रिटायर्ड कर्नल ने 50 लाख ठगी के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शातिर तरीके से कुछ लोगों ने उससे संपर्क कर उनसे जमीन के बदले 50 लाख रुपए की राशि ली मगर बाद में जमीन देने से इंकार कर दिया। इस मामले में उसने कई शिकायतें की। केस तो दर्ज हुआ, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री विज ने मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

वहीं, हिसार निवासी महिला ने हिसार में लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट जमीन पर कब्जे के आरोप लगाए। उनका आरोप इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के बावजूद पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री ने एसपी हिसार को मामले में जांच के निर्देश दिए।

पानीपत से आई कई शिकायतें, गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए

शनिवार जनसमस्याओं को सुनने के दौरान पानीपत से कई मामले आए जिनमें गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। पानीपत से आई महिला ने उसके पति को नहर में फेंक हत्या का आरोप लगाया जिसपर मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को जांच के निर्देश दिए।

वहीं पानीपत से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए, गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह पानीपत से एक अन्य दुराचार और मारपीट मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी से केस में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। इसी प्रकार पानीपत से अन्य कई मामले आए जिस पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *