हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का है और भारत पीओके को लेकर ही रहेगा।

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान कि यदि हिम्मत है तो वह पीओके से सेब लाए, तिरंगा फहराना दूर की बात है, पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत पीओके लेकर रहेगा, बस समय का इंतजार कीजिए।

भाजपा का मकसद 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है – विज

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा देश के निर्माण के लिए लड़ती है और भाजपा का मकसद 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो, इसलिए भाजपा के लोग जी जान से लड़ रहे है। गौरतलब है कि पी. चिदंबरम ने एक बयान में कहा था कि भाजपा हर चुनाव में ऐसे लड़ती है जैसे यह देश की आखिरी लड़ाई हो।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद हमले को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि  संसद पर हमला हुआ है और वो इसको इस तरह से कह रहे है जैसे उनके रिश्तेदार हो। यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच चल रही है जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमेशा के लिए रहेगा, इसे कोई हटा नहीं सकता – विज

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है हम उम्मीद नहीं खोंएगे पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने दो टूक कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई फैसला ही है, इसे मान लेना ही अच्छी है और यह अब हमेशा के लिए रहेगा इसे कोई हटा नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *