हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन पायेगा’। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकार की योजनाएं बनाई है कि गरीब व्यक्ति का कल्याण हो और भारत विकसित राष्ट्र बन सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी वाली गाड़ी हिन्दुस्तान में दौड़ रही है और हर गांव और शहर में जाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लोगों को उन योजनाओं का लाभ देने का काम भी मौके पर किया जा रहा है।

श्री विज आज अंबाला के नन्हेड़ा और करधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

मोदी जी ने गरीब लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई हैं – विज

इस मौके पर उन्होने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। यहां पहुुंचने पर लोगों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे और सरकार की जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं है उनका लाभ उनके घर-द्वार पर ही मिले, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जन संवाद को जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना आदि योजनाओं का लाभ लेने से जो व्यक्ति वंचित रह गये हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए अनेकों योनजाएं चलाई हुई हैं तथा अन्तयोदय के सिंद्धात पर सरकार काम कर रही है ताकि अंतिम व्यक्ति का उदय हो।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गरीब का दुख-दर्द भली-भांति जानते हैं। वे एक गरीब घर से उठकर आए हैं जिन्होने रेलवे स्टेशन पर गाडिय़ों में चाय तक बेची है। उन्होने कहा कि देश के प्रति समर्पण और पार्टी में किए गये कार्यों एवं मेहनत के बल पर ही श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। यह बीजेपी मेंं ही संभव है कि एक आम कार्यकर्ता अपनी मेहनत से शीर्ष पद पर पहुंच सकता है।

अन्य पार्टियां तो परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले कुनबे हैं – विज

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही एक राजनैतिक पार्टी हैं और अन्य पार्टियां तो परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले कुनबे हैं। जिनमें चाहे गांधी-नेहरू की कांग्रेस, नितिश की पार्टी, लालू की पार्टी, टीएमसी में ममता या उसका भतीजा आदि ऐसे पारिवारिक पार्टियां है जो केवल अपने परिवार एंव कुनबे को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं।

इन्हें देश हित की कोई चिंता नहीं है, जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी इस बात की चिंता कर रहे हैं कि हिन्दुस्तान कैसे विकसित राष्ट्र बने, इसी बात को ध्यान में रखकार काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देखा कि चुल्हे पर खाना बनाने से माताओं की आंखे धुएं से खराब हो जाती है तो उन्होने उज्जवला योजना शुरू की।

माताओं-बहनों को पानी घर से दूर से लाना पडता है, इसलिए हर घर नल से जल योजना शुरू की और इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। खुले में शौच मुक्त अभियान चलाकर लोगों की सोच बदलने का काम किया। इस बारे में 70 सालों में भी किसी ने नहीं सोचा था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब लाल किले से जब पहला भाषण दिया तो उन्होने स्वच्छता की बात की और यह कहा कि हर घर में शौचालय हो। उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन-धन खाते खोलने की योजना शुरू की। इस योजना पर हमारे विरोधी भी हंसते थे कि खाते खोलकर क्या करेंगे। इससे भ्रष्टाचार की दुकान पर ताला लगा है और योजनाओं का पैसा सीधा पात्र लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के दो लाख गावों तथा शहरों में जायेगी – विज

श्री विज ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि केन्द्र से 100 रूपये भेजते हैं तो अंतिम व्यक्ति तक 15 रूपये ही पहुंचते हैं। बीच के 85 रूपये कहां जाते थे उसके बारे में किसी ने नहंी सोचा और यह भी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सोचा कि इस भ्रष्टाचार पर किस प्रकार से अंकुश लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो 6 हजार रूपये की राशि वार्षिक मिलती है उसे भी दो-दो हजार रूपये की तीन किश्ते सीधे किसान के खाते में पहुंचती है। इसी प्रकार, अन्य योजनाओं का भी लाभ डायरैक्ट बैनीफिट स्कीम के माध्यम से मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि भारत जब 2047 में अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तो उस समय भारत एक विकसित राष्ट्र हो। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के दो लाख गावों तथा शहरों में जायेगी तथा हरियाणा के भी 6200 गांवो में भी पहुंचेगी। मकसद एक है कि हम सबने मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *