हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में बसते हैं और आज वर्षों पुराना हमारे पूर्वजों का सपना साकार हो रहा है और 22 जनवरी को अयोध्या में बने विशाल एवं भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं।

उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी आयोजन है और हर भारतवासी में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह व जोश है।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज अंबाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दोपहर नग्गल-खोजकीपुर, प्रभु प्रेम पुरम के संयुक्त कार्यक्रम और शाम रामपुर, सरसेहडी के संयुक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित रहे थे।

इससे पहले, दोनों कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का यहां पंहुचने पर लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रमों में बताया कि जल्द ही टांगरी नदी के तटबंध को बनाने का कार्य किया जाएगा जिससे जनता को लाभ मिलेगा।

विज ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करने का काम करते हैं। वह दूरदर्शी सोच रखते हैं।

देश आजादी की जब 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, उस समय हमारा देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा और यह सारा कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है, 22 जनवरी को वहां पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा, इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने जो भी बात कही है, उसे पूरा करने का काम किया है।

उदाहरण के तौर पर अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना व अब राम मंदिर का निर्माण करवाना शामिल है। उन्होंने कहा कि असली आजादी हमें अब मिली है और अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत के लोग भगवान श्रीराम में आस्था रखते हैं, राम मंदिर के निर्माण के लिये हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया, मैं भी इस संघर्ष के दौरान दो बार अयोध्या गया, एक बार 15 दिन जेल में भी रहना पड़ा और वर्ष 1992 में हुए आंदोलन का भी मैं हिस्सा रहा हूं। अब 34 साल वर्ष बाद फिर अयोध्या जाने का  मौका मिल रहा है और जब हम सबके रोम-रोम में बसने वाले भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *