हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले लोग बिना काम किए अपनी वाहवाही लूटते थे, मगर हम धरातल पर काम करके दिखाते हैं, जितने कार्य हमने करवाए उसका दस प्रतिशत भी हमारे से पहले किसी ने कराया हो तो बताए। विकास केवल मच्छौंडा में ही नहीं हमने अम्बाला छावनी के कोने-कोने में विकास करवाकर दिया है।

विज गुरुवार को अम्बाला छावनी के मच्छौंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मच्छौंडा गांव और मेरी कालोनी पड़ोसी की तरह है।

यहां के निवासियों की समस्याओं को दूर किया और जान लगाकर काम किया। विकासित भारत यात्रा के तहत आज सारे अधिकारियों को वह मच्छौंडा में लेकर आए है जिससे जनता को मौके पर ही लाभ मिल सके।

इससे पहले मच्छौंडा गांव में पहुंचने पर गृह मंत्री अनिल विज का स्थानी निवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं गुलदस्ते देकर उनको स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर तरफ घूम रही है और लोगों को आज घर बैठे-बैठे ही विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभ मिल रहा है।

अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की पेंशन, आयुषमान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, लोन एवं अन्य कई लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है जिससे जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने यहां पर लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया और प्रशंसा करी।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव कहते थे कि केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है जोकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक महज 15 पैसे पहुंचते हैं, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या का ईलाज किया और इसे जड़ से समाप्त किया और आज सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की हैं कि जिससे लाभार्थी को लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *