अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी नगर परिषद की 20 वर्ष से अधिक पुरानी किराए की दुकानों के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक मिला है और इसी को लेकर उनके आवास पर गुरुवार पहुंचे राय मार्किट एसोसिएशन सुप्रीम के दुकानदारों ने उन्हें पुष्पगुच्छे और स्मृति चिन्ह भेंट किया और उन्हें हार्दिक धन्यवाद जताया।
दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत की बदौलत दुकानदारों को मालिकाना हक मिल सका है। अब तक वह केवल नगर परिषद के किराएदार थे, मगर गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों की जोरदार पैरवी करते हुए उन्हें अब दुकानों का मालिक बना दिया है। दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों को बताया कि नगर परिषद द्वारा जल्द ही दुकानदारों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और उन्होंने नप अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कैंप लगाकर सिंगल विंडो पर दुकानों की रजिस्ट्रिया उनके नाम करें। गृह मंत्री ने दुकानदारों से आह्वान किया कि भविष्य में दुकानों को एक जैसा बनाए और दुकानों के आगे एक जैसा ही नाम लिखवाएं जिससे पूरा बाजार अलग ही नजर आ सके।
राय मार्केट एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के चेयरमैन हरीश कपूर, अध्यक्ष हरप्रीत सिंह भोला, उपाध्यक्ष अश्विनी अरोड़ा, रमेश मारकन, सौरभ, महासचिव, गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हैप्पी बब्बर, संयुक्त सचिव तरूण बजाज के अलावा सदस्य संदीप कुमार, राजीव भल्ला, रमनदीप सिंह, अमरपाल सिंह, दीपक चोपड़ा, अंकित कपूर, जेएस मारया, दीपक शर्मा, हरि किशन सहित भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहाइंड राय मार्केट एसोसिएशन एवं गांधी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त कर चुके हैं।