हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार जन संपर्क अभियान के तहत अम्बाला शहर के जैन नगर वासियों से संवाद किया। जैन ने कहा की आज भाजपा सरकार को केंद्र मे दस वर्ष हो गए है लेकिन आज दस वर्ष बाद भी प्रधान मंत्री मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने व रिपोर्ट कार्ड दिखाने की ब्जाय धर्म की राजनीति करने पर लगे हुए हैं।

आज हालात यह है की भाजपा जितना मर्जी 400 पार का नारा लगा ले लेकिन असलियत मे भाजपा की हालत खस्ता है । उन्होंने कहा कि काँग्रेस द्वारा जो न्याय पत्र के रूप मे क्रांतिकारी घोषणा पत्र जारी किया गया है वह दिखाता है की काँग्रेस की प्राथमिकता क्या है। काँग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर आज विरोधी भी कह रहे है की यह बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है।

काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे युवा न्याय मे हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, तीस लाख सरकारी नौकरियां, पेपर लीक से मुक्ति, गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम और सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा और युवाओं के लिए पाँच हजार करोड़ रुपए का नया स्टार्ट-अप फंड की घोषणा की है,  नारी न्याय मे गरीब परिवार की एक महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए, ⁠केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण, आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी दोगुने सरकारी योगदान से, महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली हर पंचायत में, कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल, किसान न्याय मे MSP की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ

क़र्ज़ माफ़ी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग, फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर, आयात-निर्यात नीति – किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी, किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी, श्रमिक न्याय में दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपए जो मनरेगा में भी लागू होगी, सभी श्रमिकों का 25 लाख रुपए का हेल्थ-कवर, शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना, असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा

सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद, हिस्सेदारी न्याय में सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती, संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक, जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी, वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला व कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं आदि पर विशेष बल दिया है।

जैन ने कहा की यह मैनिफेस्टो काँग्रेस पार्टी के नेताओं ने नहीं बल्कि देश की जनता की राय से बनाया गया है। जैन ने कहा की चाहे रोजगार की बात हो चाहे किसानों की बात हो सभी के सुझावों से इसे तैयार किया गया है। उन्होंने बताया की काँग्रेस के कार्यकाल के दस वर्षों मे काँग्रेस ने मनरेगा, आरटीआई, खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण कानून, शिक्षा का अधिकार सहित की कदम उठाए, लेकिन भाजपा ने इसके मुकाबले अपने दस वर्ष के कार्यकाल मे एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा की जो गारंटियाँ हमने  देश के सामने रखी है वह हिंदुस्तान की आवाज है।

हमारा घोषणा पत्र देश के राजनीतिक एतिहास मे न्याय के दस्तावेज के रूप मे याद किया जाएगा। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के पास न रोजगार देने की कोई नीति है और ना ही नियत है वह सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के जाल मे फंसा कर देश के युवाओं को धोखा दे रहे है।  उन्होंने कहा की काँग्रेस पार्टी इंडिया गँठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे है लेकिन भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने मे लगी है।

जैन ने कहा की भाजपा कॉंग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है । राहुल गांधी को भारत जोड़ों यात्रा से देश की जनता सरकार के खिलाफ एकजुट हुई है, जनता को पता है की भाजपा ने देश को भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, बेरोजगारी, महंगाई के सिवाय कुछ नहीं दिया ।  तानाशाह सरकार सरकारी एजेसियो का  दुरुपयोग कर अपने विरोधियों की आवाज दबाना चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *