अम्बाला/कीर्ति कथूरिया :  हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोमवार को उनके आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों एवं अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों युवाओं ने ग्रामीण युवा मंडल प्रधान रवि जाट के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और उनका आर्शीवाद लिया।

भारी संख्या में युवा बब्याल, कलरहेड़ी, पंजोखरा साहिब, डिफेंस कालोनी, ढेहा मंडी व अन्य क्षेत्रों से भाजपा में शामिल हुए। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सभी को भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।

विज ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ है और उन्होंने पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनाकर सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। युवाओं ने पूर्व मंत्री को फूल-मालाएं भेंट कर उनसे आर्शीवाद लिया और पार्टी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।

पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि अनिल विज की बदौलत आज अम्बाला दिन-रात तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। अम्बाला छावनी में विकास के इतने कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। युवाओं के लिए अनिल विज ने फुटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल, स्पोर्ट्स होस्टल आदि का निर्माण करवाया है जिससे युवा खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं युवाओं को अम्बाला में मिल रही हैं। अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

वहीं, इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान, महासचिव नरेंद्र राणा व रामबाबू यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन युवाओं ने भाजपा का दामन थामा

भाजपा में रवि जाट के नेतृत्व में अतुल, कर्ण, बलिंद्र, यश, मनमीत सिंह, हिमांशु सिंह, कुवर, गौरव सिरसवाल, प्रथम कन्नौजिया, भरत भानू, हर्षित, हार्दिक, चिताश, रमन, अक्षित गौढ़, यश, आयुष, प्रथम कक्कड़, नकुल राणा, आरक्षित, अंतुल, आर्यन, विनय कुमार, महिपाल राणा, सुखबीर सिंह, रमेश कुमार,

अरविंद कुमार, अभिषेक, जितेंद्र, हर्ष भाटिया, राघव शर्मा, पारस खन्ना, हिमांशु, अभिषेक गुर्जर, शिवांश, अतुल शर्मा, अभिषेक कश्यप, पारस लांबा, हर्ष कुमार, वंश, अभिषेक कुमार, हैरी कल्याण, अर्षदीप सिंह, अंकुश बब्बू, सोहेल, दविंद्र व अन्य युवा भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *