अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आज प्रात: अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से स्टेट चार्टर प्लेन के जरिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए और इसके उपरांत वह हवाई अड्डे से आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए।

आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा सरकार की ओर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज सहित 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है। आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले गृह मंत्री अनिल विज को उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा समाज सेवियों और लोगों ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

आज प्रात: गृह मंत्री अनिल विज अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और यहां से चार्टर प्लेन के जरिए वह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उनके भाई कपिल विज, संजीव वालिया, शैलेंद्र खन्ना शैली, विपिन खन्ना, विनीत जैन, गोपी सहगल, रवि चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर, किरणपाल चौहान, श्याम सुंदर अरोड़ा, विकास बत्तरा, रमन अग्रवाल, अजय बवेजा, विजेंद्र चौहान, दीपक भसीन, कमल किशोर जैन एवं अन्य मौजूद रहे।

आस्ट्रेलिया में गृह मंत्री अनिल विज का यह कार्यक्रम

गृह मंत्री अनिल विज 27 अप्रैल को आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में भारतीय उच्चायुक्त के साथ मुलाकात करेंगे, 28 अप्रैल को वह कैनबरा स्थित फैडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस दिन, गृह मंत्री अनिल विज कैनबरा के सांसदों एवं अन्य के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज सिडनी शहर जाएंगे जहां पर 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय गीता सेमीनार में वह हिस्सा लेंगे। इसके बाद, वह सिडनी में ही गीता महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *